UP Elecation 2022 :- कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र।

 

PinPointNews(New Delhi) - कांग्रेस पार्टी ने यूपी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसका नाम 'भर्ती विधान' रखा है। इस घोषणा पत्र में खास बात यह है कि पूरा घोषणा पत्र युवाओ को रोजगार दिलाने की तरफ फोकस करके तैयार किया गया है।

20 लाख युवाओं को रोजगार का वादा

कांग्रेस के इस घोषणापत्र में उत्तरप्रदेश में 20 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है। युवाओं के मुद्दे को यूपी चुनाव में पार्टी की ओर से प्रमुखता से उठाने का फैसला किया गया है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी घोषणापत्र को जारी किया।

युवाओं ने सच बोलना शुरू कर दिया - राहुल

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र के प्रमुख बिंदुओं को सामने रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के युवाओं ने अपने दिल की बात बोलनी शुरू कर दी है। देश का युवा रोजगार मांग रहा है। जिस दिन युवाओं ने सच्चाई बोलनी शुरू कर दी, उसी दिन नरेंद्र मोदी की सरकार खत्म हो जाएगी। 'भर्ती विधान' युवा घोषणा पत्र को जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम आपको केवल रोजगार देने की बात नहीं कर रहे हैं। हम आपको रोजगार कैसे दिलाएंगे, इसी पूरी रूपरेखा आपके सामने रख रहे हैं। यह युवाओं का घोषणापत्र है।

Post a Comment

0 Comments