COMICS - कॉम्पिटिशन ने बच्चों को मनोरंजन से दूर किया है - हनीफ, जल्द ही कॉमिक्स का समय अच्छा आएगा।

PPN (KATNI) - वर्तमान में कॉम्पिटिशन इतना टफ है, कि बच्चे मनोरंजन की दुनिया से दूर हो गए है और अपनी किताबों में व्यस्त हो गए है। पहले इतना कॉम्पिटिशन नही था, बच्चों की व्यस्तताओं के कारण कॉमिक्स का ग्राफ कम हो गया है। यह कहना है साढ़े तीन हज़ार से अधिक कॉमिक्स लिखने वाले मशहूर लेखक हनीफ अजहर का।


उन्होंने बताया कि कॉमिक्स से जुड़े लोग और प्रकाशक सभी हर स्तर पर कॉमिक्स को फिर से बढ़ने के लिए प्रयासरत है। सरकार से भी चर्चा की जा रही है कि कॉमिक्स को इंडस्ट्री मन जाए आवर इसे आगे बढ़ाने के प्रयास किये जायें। आने वाला वक्त कॉमिक्स के लिए अच्छा होगा। एक बार फिर कॉमिक्स को डिजिटल रूप में लाने की तैयारी चल रही है, कुछ एप निर्माता भी इस ओर प्रयास कर रहे है।


ज्ञात हो कि हनीफ अजहर पिछले तीस वर्षो  से कॉमिक्स की रचना कर रहे है। उन्होंने बताया कि नागराज, शक्तिमान, चाचा चौधरी, मोटू पतलू, परमाणु, तिरंगा आदि कैरेक्टर पर साढ़े तीन हज़ार के लगभग उन्होंने कॉमिक्स लिखी है। उनके अनुसार शायद ही कोई ऐसा प्रकाशक होगा जो उनकी कॉमिक्स न छापा होगा। वह बताते है कि देश ही नही, बल्कि विदेशों में भी उनकी कॉमिक्स काफी लोकप्रिय रही है।

आपने निजी प्रवास पर कटनी पहुंचे हनीफ अजहर अपने प्रशंसक गीत वर्मा से उनके निजी निवास पर मिलने भी पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी कॉमिक्स का संग्रह देखा, और खुशी भी व्यक्त की।

Post a Comment

0 Comments