PPN(KATNI) - नवरात्रि और दशहरा का माहौल समाप्त होते ही चुनावी माहौल गर्माने लगा है। प्रत्याशियों ने फार्म भरने शुरू कर दिया है। कटनी जिले में आज गुरुवार को चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया है।
गुरुवार को कांग्रेस के विजयराघवगढ़ से प्रत्याशी नीरज सिंह बघेल व बहोरीबंद के प्रत्याशी सौरभ सिंह ने, भाजपा से विजयराघवगढ़ के वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री संजय पाठक ने अपना नामांकन दाखिल किया है, वही मुड़वारा विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने भी फार्म जमा कर दिया है।फार्म जमा करने आये सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर काफी उत्साहित दिखे। सभी का दावा है कि उन्हें जनता का आपार समर्थन मिल रहा है। चुनावी समर में नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होने के कारण अब प्रत्याशियों के नामांकन जमा करने का सिलसिला जोर पकड़ने लगा है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह उर्फ बसंत सिंह व मुड़वारा पीएसई कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन फार्म जमा करेंगें।
0 Comments