Rebellion in BJP - बीजेपी में बगावत शुरू, महापौर प्रत्याशी रह चुकी ज्योति विनय दीक्षित ने समर्थकों सहित दिया स्तीफा

PPN(KATNI) - भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को जारी की गई उम्मीदवारों की सूची के बाद बगावत के स्वर मुखर होने लगे है। कटनी नगर निगम के महापौर चुनाव में भाजपा से उम्मीदवार रही ज्योति विनय दीक्षित ने भाजपा की सदस्यता सहित समस्त पदों से अपने समर्थकों के साथ स्तीफा दे दिया है।

सोमवार को चुनाव आचार संहिता लागू होने बाद भाजपा ने अपने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमे कटनी जिले के मुड़वारा सीट से वर्तमान विधायक संदीप श्रीप्रकाश जायसवाल को तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा दिया। सूची जारी होने बाद देर शाम भाजपा से महापौर पडकी प्रत्याशी रह चुकी ज्योति विनय दीक्षित ने पत्रकारवार्ता किया। यहां वह अपने सैकड़ो समर्थकों सहित पहुंची थी। उन्होंने टिकिट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता सहित समस्त पदों से स्तीफा देने की घोषणा की। साथ ही उनके सर्मथकों ने भी भाजपा से स्तीफा दे दिया है।

श्रीमती दीक्षित ने भाजपा उम्मीदवार संदीप जायसवाल पर उनके चुनाव में साथ न देने, कार्यकर्ताओ का सम्मान न करने सहित कई गंभीर का आरोप लगाए है। उन्होंने उम्मीदवार बदलने की दशा में भाजपा का पूरी ताकत के साथ सहयोग देने की भी बात कही है। साथ ही स्पष्ट किया कि यदि क्षेत्र की जनता उन्हें आदेश देती है तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ सकते है।

Post a Comment

0 Comments