PPN(Katni) - लोकतंत्र रूपी महायज्ञ में मतदान रूपी आहुति का सिलसिला जारी है, इस महायज्ञ क्या युवा, क्या बुजुर्ग सभी उत्साहित नजर आ रहे है। इस आहुति में महिलाएं भी पीछे नही है। वो भी कंधे से कंधा मिलाकर मतदान कर रही है।
सुबह 7 बजे से 1 बजे तक कटनी जिले की चारों विधानसभा में 44.85% मतदान की खबर है। विधानसभा वार मतदान पर नजर डाले, तो मुड़वारा में 43.90%, बड़वारा में 45.50%वोटिंग, विजयराघवगढ़ में 42%वोटिंग एवं बहोरीबंद में 47.89 वोटिंग हुई है।
0 Comments