PPN(KATNI) - कटनी जिले की 4 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चुनने हेतु सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है। सभी केंद्रों में मतदान के पूर्व मोकपोल किया गया। कलेक्टर अवि प्रसाद शांति पूर्ण मतदान के लिए सतत निगाह बनाये हुए है।
माकपोल देखने सबेरे साढ़े 5 बजे से कलेक्टर अवि प्रसाद मतदान केंद्रों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान शुरू करने के पहले माकपोल (दिखावटी) मतदान का पोलिंग एजेंटों के सामने किया जाना था।
जिले के सभी 1164 मतदान केंद्रों में माकपोल प्रातः 5.30 बजे से 6 बजे के बीच शुरू हुआ और प्रातः करीब 6.30 बजे तक माकपोल की प्रक्रिया संपन्न हो गई। इसके बाद सी आर सी की गई ।
सभी औपचारिक निभाने के बाद सुबह 7 बजे से सभी केंद्रों में मतदान शुरू होने की खबर है।
कलेक्टर व एस पी ने किया मतदान
कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मतदान केंद्र 243 शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी पहुंच कर किया मतदान। मतदान करने के लिए दोनों बाकायदा लाइन में आम वोटरों के साथ लगे रहे और अपना नम्बर आने पर मतदान किया।
0 Comments