PPN(KATNI)- कटनी जिले की 4 विधानसभा सीट में से अब तक 3 पर भाजपा और 1 में कांग्रेस आगे चल रही है।
मतगणना के दूसरे चरण के नतीजे आने के बाद मुड़वारा सीट पर कांग्रेस के मिथलेश जैन भाजपा के संदीप जायसवाल से 300वोट से आगे है।इसी प्रकार विजयराघवगढ़ से संजय पाठक 2518 वोट से बढ़त बनाये हुए है। बहोरीबंद से भाजपा के प्रणय पांडे 2523 वोट से आगे है। वही बड़वारा से धीरेंद्र सिंह 4377 वोट से आगे है।
0 Comments