ELECATION 2024 - सुहाग के जोड़े में पति संग पहुंची दुल्हन, विदाई से पहले किया मतदान

PPN(KATNI) - मतदान के प्रति जागरूकता का काफी असर दिखाई इस मतदान में दिया है। कटनी जिले के बहोरीबंद क्षेत्र में दो दुल्हन ऐसी दिखी, जो विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंची और मतदान करने के बाद ससुराल के लिए रवाना हुई। 


खजुराहो संसदीय सीट के लिए चल रहे मतदान के दौरान कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अगौध की नवविवाहिता माधवी यादव ने विदाई के पहले किया मतदान। माधवी का विवाह 25 अप्रैल की रात को हुआ है। माधवी ने 26अप्रैल को अपनी विदाई के पूर्व अगौध ग्राम के मतदान केन्द्र क्रमांक 285 में मतदान किया। बाद में वे अपने ससुराल पन्ना जिले के डुहली ग्राम के लिए विदा हुईं।


वहीं इसी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बासन में अंशिका चौधरी भी विवाह उपरांत बहोरीबंद के ग्राम बासन स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 267 में अपने दुल्हे अनिल कुमार के साथ पहुंची, और बाकायदा मतदान किया। अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद अंशिका अपने पति के साथ इमलिया स्तिथ ससुराल रवाना हुई।

Post a Comment

0 Comments