Video Viral - वेतन न मिलने से परेशान युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

PPN(KATNI) - कटनी जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक फांसी लगाकर जान देने की कोशिश कर रहा है, जिसके उसके साथी बचा लेते है।


वायरल वीडियो के संदर्भ में हासिल जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम खिरहनी का बताया जा रहा है।


यहां आपको बता दें कि नर्मदा दांयी नहर परियोजना के अंतर्गत सलैया फाटक दुबरी से खिरहनी तक 12 किलोमीटर का टनल निर्माण का कार्य 2008 से जारी है। इस टनल निर्माण का ठेका पटेल इंजीनियरिंग के पास है, जिसने राबिंसन कम्पनी को खिरहनी तरफ का कार्य पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर दिया है। इस कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन से संबंधित शिकायत शुरू से बनी हुई है। हाल ही में कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर वेतन दिलाने की मांग थी।

सूत्र बात रहे है कि वायरल विडियो खिरहनी ग्राम में राबिंसन कम्पनी के कर्मचारी का है, जो वेतन न मिलने से परेशान है।
हालांकि PIN POINT NEWS इस वायरस वीडियो की पुष्टि नही करता है।

Post a Comment

0 Comments