The strike in Katni against the PPP model medical college was successful. - कटनी बंद को मिला व्यापक समर्थन, पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेज का विरोध

PPN(KATNI) - कटनी जिले में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल का मडिकल कॉलेज शुरू करने चल रही कवायद के विरोध में आज मंगलवार को कटनी बंद रहा। शहर के विभिन्न जागरूक नागरिकों और संस्थाओं के आव्हान पर किए गए इस बंद को व्यापक समर्थन मिला। व्यापारियों ने अपना प्रतिष्ठान बंद रखा।

कटनी जिले में मेडिकल कॉलेज की मांग दशकों पुरानी थी, विभिन्न मंचों से आवाज उठाने और आंदोलन के बाद कटनी जिले को PPP मॉडल पर मेडिकल की घोषणा मोहन सरकार ने की। इस घोषणा के बाद से ही कटनी के लोगों में नाराजगी देखी जा रही थी। शहर के लोगों का मानना है जब पूरे प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है, तो में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज क्यों? 

प्रस्तावित पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेज के विरोध में आज मंगलवार को शहर के जागरूक नागरिकों, संस्थाओं व राजनैतिक दलों ने कटनी बंद का आव्हान किया था, जिसको कटनी की जनता का व्यापक समर्थन मिला। शहर के व्यापारियों के अपने प्रतिष्ठान बंद रख एकजुटता दिखाईते हुए साफ संदेश दे दिया कि मेडिकल कॉलेज के मामले में निजीकरण बर्दाश्त नहीं।

वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया तो आंदोलन को और व्यापक तथा उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर आंदोलन को मिशन मोड में चलाया जाएगा। कटनी की जमीन पर केवल और केवल सरकारी मेडिकल कॉलेज ही बनेगा।

Post a Comment

0 Comments