कल 1 फरवरी से खुलेंगें, सभी स्कूल

PPN(DESK) - कोरोना की तीसरी लहर के शिथिल पड़ने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने कल 1 फरवरी से पुनः स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ घण्टो विचार-विमर्श किया। कोरोना की तीसरी लहर के आकड़ो और उसके प्रभावों पर विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिया कि कल 1 फरवरी से प्रदेश के सभी स्कूल पुनः खोले जाएंगे। जानकारी के मुताबिक कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ संचालित होगी। वहीं आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।

प्रदेश सरकार के इस निर्णय के बाद अभिवावक पशोपेश की स्तिथि में आ गए है।

Post a Comment

0 Comments