72 लाख नगद बरामद, यूपी चुनाव में हवाला का संदेह

PPN(JABALPUR) - जबलपुर रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने दो युवकों के पास से 72 लाख रुपये की रकम बरामद किया है। पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है। ऐसी आशंका है कि बरामद रकम हवाला के जरिये उत्तर प्रदेश के चुनाव में भेजा जा रहा था।


हासिल जानकारी के मुताबिक जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर जबलपुर सिविल लाईन निवासी अजय गोगिया और महानददा निवासी मनीष राजपाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंतज़ार कर रहे थे, तभी प्लेटफार्म पर मौजूद जी आर पी स्टॉफ ने शक के आधार पर सामान की चेकिंग की, तो उनके पास से 72 लाख रुपये नगद मिले।

कमर में बांधा था 20 लाख रुपये


जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बड़ी रकम लेकर संपर्क क्रांति से दिल्ली जा रहे हैं, सूचना पर पुलिस ने दोनों को गाड़ी के समय धार दबोचा। दोनो युवकों में से अजय गोगिया 20 लाख रुपये अपने कमर में बांध कर ले जा रहा था। दोनो युवकों ने बताया कि वह हार्ड वेयर व इलेक्ट्रॉनिक का काम करते है और वह दिल्ली चांदनी चौक सामान खरीदने के लिए जा रहे है। लेकिन रकम के संबंध में दोनों कोई पुख्ता कागजात पेश नही कर पाए है। बहरहाल जीआरपी ने मामला दर्ज दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। साथ आगामी कार्यवाही के लिए इनकम टैक्स विभाग को मामला सौंप दिया है।

वहीं इस बात की भी चर्चा सरगर्म है कि उक्त रकम यूपी चुनाव के लिए हवाला के जरिये भेजा जा रहा था, फिलहाल जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments