ढलाई के दौरान छज्जा गिरा, 2 की मौत

PPN(KATNI) - दो मंजिला मकान के छज्जा ढलाई के दौरान अचानक ताश के पत्तो की तरह छज्जा धराशायी हो गया। इस दुर्घटना में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है।


कटनी शहर के कुठला थानांतर्गत पुरैनी में मंगलवार की दोपहर एक निर्माणाधीन मकान में जब दूसरी मंजिल के छज्जा की ढलाई की जा रही थी, तभी अचानक छज्जा भसक गया। देखते-देखते मौके पर काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर मलबे में दब गए।


घटना की जानकारी लगते ही कुठला थाना की पुलिस सहित वरिष्ट अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्रेन एवं जेसीबी के माध्यम से मलबा हटवाते हुए मजदूरों बाहर निकलवाया। इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि गम्भीर से घायल 3 मजदूरों का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। दो अन्य घायलों को मामूली चोट आने के कारण उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।


Post a Comment

0 Comments