PPN(Katni) - गणतंत्र दिवस के पावन पर्व जहां शासकीय भवनों को रोशनी से जगमगाया जा रहा है, वहीँ कटनी के सिविल लाइन स्तिथ शासकीय रेस्ट की अंधकार में डूब हुआ है।
कटनी शहर के सिविल लाइन में मध्यप्रदेश शासन का रेस्ट हाउस वर्षो पुराना है, 5 कमरों के इस रेस्ट में अधिकांश लोग सिर्फ इसलिए रुकते हैं, क्योंकि यह के बीच में है। पीडब्लूडी के देख रेख में संचालित इस रेस्ट हाउस में मेंटेनेंस के नाम पर शासन से राशि तो प्राप्त होती हैं, लेकिन भ्र्ष्टाचार की बलि चढ़ जाती है। लिहाजा रेस्ट हाउस पहले से बत्तर स्तिथि में है। आज यह रेस्ट विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ गया।
बिल जमा न मुख्य कारण
अंधकार में डूबे रेस्ट हाउस के बारे में जब पतासजी की गई, तो पता चला किया, कि यहां का बिल कई महीनों से जमा ही नही हुआ है। इस संदर्भ में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ने बिल हर माह समिट कर देते है, ट्रेजरी से समय पर भुगतान नहीं होने से यह स्तिथि निर्मित हुई।
लाखो रुपये के बिल है बकाया
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों का कहना है, कि शासन से पर्याप्त राशि आती है, लेकिन लापरवाही करते बिल भुगतान में नही किया जाता है। पी डब्लू डी का लाखो रुपये के बिल बकाया है। वसूली का बड़ा दबाव है।
1 Comments
👌👌
ReplyDelete