अब शनिवार रविवार भी होगी रजिस्ट्री

PPN (KATNI) - अब शनिवार एवं रविवार को भी रजिस्ट्रियां होगी। यही नहीं सभी शासकीय छुट्टियों के दिनों में भी रजिस्ट्री कार्यालय खेलेंगे और रोजाना की भांति रजिस्ट्री होगी।दरअसल मध्यप्रदेश सरकार ने अधिक से अधिक राजस्व प्राप्ति के लेकर उक्त निर्णय लिया है।


वित्तीय वर्ष समापन और अधिक से अधिक राजस्व पाने की लालसा को लेकर महानिरीक्षक पंजीयन मध्यप्रदेश ने 25 जनवरी को प्रदेश के समस्त परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं वरिष्ठ जिला पंजीयक को आदेश जारी किया है। पत्र क्रमांक 278/सांख्यिकी/2022 के माध्यम से अवकाश दिवसों में कार्यालय खोले जाने का उल्लेख किया है।

उक्त संबंध में जारी पत्र में लिखा है कि वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही राजस्व की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रदेश के जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य मे अधिक से सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए 29 जनवरी से 31 मार्च तक समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवसों में जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन व शासकीय के हेतु खुले रहेंगे।पत्र में सिर्फ होली एवं रंगपंचमी के स्थानीय अवकाश को अवकाश घोषित किया गया है।






Post a Comment

0 Comments