केरोसिन डीलर के यहां छापा

PPN (KATNI) - जिला प्रशासन व पुलिस की सयुंक्त ने शुक्रवार को एक और कैरोसिन डीलर के यहाँ छापा मारा।


कटनी के प्रथम महापौर विजेंद्र मिश्रा के निजी पम्प में कई गई छापा मारा कार्यवाही की जांच जारी है, इस जांच में जो भी तथ्य मिल रहे है उनके आधार पर अन्य जगह भी छापा मारा कार्यवाही की जा रही है।

इसी तारतम्य में शुक्रवार को संयुक्त टीम ने कुठला स्तिथ के जी चौदहा के कैरोसिन डिपो में छापा मारा और स्टॉक की चेकिंग, सेम्पलिंग के अलावा अन्य कार्यवाही की।

Post a Comment

0 Comments