गणतंत्र दिवस समारोह में बड़ा हादसा

PPN (JABALPUR) - गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। समारोह के कवरेज और निगरानी के लिए उपयोग किया जा रहा भारी भरकम ड्रोन अचानक गिर गया। इस घटना में समारोह के नृत्य में भाग ले रही एक महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली से लेकर देश छोटे-छोटे गाँवों में ध्वजारोहण व समारोह कक आयोजन बुधवार की सुबह से जारी रहा। इसी क्रम में जबलपुर के राईट टाउन स्टेडियम में भी जिले का मुख्य समरोह मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में जारी रहा।


 समारोह के दौरान जब झांकियां मुख्य अतिथि के सामने से एक-एक कर गुजर रही थी, तभी जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के8 दृष्टि व कवरेज के लिए समारोह स्थल लगवाया गया ड्रोन अचानक आसमान से जमीन पर आ गिरा।

ड्रोन के अचानक से गिरने के कारण समारोह में आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति पेश कर रही एक महिला व एक बच्ची उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद जिला व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने दोनों घायलों एम्बुलेंस के माध्यम से शहर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गम्भीर बताई जाती है। ड्रोन की चपेट में आई महिला का नाम इंदु और बच्ची नाम गायत्री बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments