जारी रहेगी चुनाव आयोग की पाबंदियां

 


PPN(डेस्क) - पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा रैलियों और रोड शो पर लागाई गई पाबंदियां जारी रहेगी। शनिवार को चुनाव आयोग की बैठक में उक्त आशय का निर्णय लिया गया।
 भारत निर्वाचन आयोग पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त की उपस्तिथि में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें चुनावी रैली, रोड शो, जुलूस पर पाबंदी जारी रखने का बड़ा फैसला लिया। सूत्रों के अनुसार आयोग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो और कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति को देखते हुए फिलहाल चुनावी रैली में पाबंदी को आगे बढ़ाने का फैसला लिया। आयोग की इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा सभी आयुक्त और उपायुक्त भी शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त पांचों राज्यों के मुख्य निर्वाचन आयुक्तों ने भी आयोग की बैठक में फैसला लिया।

कोरोना के कारण पाबंदी
चुनाव आयोग की इस बैठक में पांचों राज्यों के केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और मुख्य स्वास्थ्य सचिव वर्चुअल रूप से शामिल हुए। बैठक में कोरोना के हालात पर समीक्षा की गई, जिसके बाद चुनावी रैली पर पाबंदी को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।




Post a Comment

1 Comments