PPN (KATNI) - कटनी के पूर्व महापौर राजा भईया के पारिवारिक फर्म में रात्रि के दौरान जिला प्रशासन ने छापा मार कार्यवाही की, जो खबर लिखने तक जारी रही।
जानकारी के मुताबिक कटनी के प्रथम महापौर विजेंद्र मिश्र उर्फ राजा भैया के पारिवारिक फर्म में रात्रि के दौरान जिला प्रशासन की सयुंक्त टीम ने छापा मार कार्यवाही की। टीम ने उनके पहरुआ स्तिथ कैरोसिन डिपो, पम्प एवं बस डिपो में छापा मारा। जहां से टीम को एक ही नम्बर की कई बसे तो मिली ही, पम्प में भी बायो डीजल, कैरोसिन का स्टॉक से अधिक भंडारण मिला। सयुंक्त टीम की कार्यवाही खबर लिखे जाने तक निरंतर जारी रही।
2 Comments
खबर तो ठीक से लिखिए ताकि पढ़ने में आसानी हो।
ReplyDeleteधन्यवाद
Delete