राजा भईया के अन्य पम्प में भी जांच जारी

 


PPN(KATNI) - कटनी के प्रथम महापौर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजेंद्र मिश्र (राजा भईया) के अन्य प्रतिष्ठानों पर लगातार जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जारी है। रविवार को एस डी एम के नेतृत्व में एक टीम बसाडी स्थित पेट्रोल पंप में कार्यवाही की गई।


एस डी एम विजयराघवगढ़ महेश ने बताया कि पेट्रोल पंप पर फ़ूड विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोल और डीजल के सैंपल लिए है जिसको टेस्ट के लिए भेजे जाएगे.. टेस्ट रिपोर्ट आने पर  कार्यवाही की जायगी।

Post a Comment

0 Comments