कटनी स्टेशन में हुई चाकूबाजी, 1 की मौत, 3 घायल

PPN (KATNI) - कटनी के मुख्य रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की रात अचानक चाकूबाजी हुई इस घटना में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 3 से 4 लोग घायल बताये जा रहे है।

कटनी रेलवे स्टेशन के एक तरफ जीआरपी तो दूसरी तरफ आरपीएफ थाना मौजूद हैं। कटनी के सभी प्लेटफार्म में 24 घण्टे दोनो स्टॉफ का पेहरा रहता है। बावजूद इसके अपराधी मय हथियार के बेख़ौफ़ होकर न केवल रेलवे स्टेशन में घुसे, बल्कि फूड प्लाजा में में जाकर वहां सो रहे कर्मचारियों को उठाकर कर गाली गलौच करते हुए, चाकुओं से एक के बाद एक दनादन हमला कर दिया। फूड प्लाजा के कर्मचारी कुछ समझ पाते इसके पहले ही आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। 


घटना की जानकारी लगाने के बाद जीआरपी व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया। 
चाकूबाजी की इस घटना में में गंभीर रूप से घायल कानपुर देहात निवासी दीपक उर्फ दीपेंद्र की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायलों का शहर के निजी चिकित्सालय में इलाज जारी है।
जीआरपी पुलिस के अनुसार घटना को 5 से 6 लोग अंजाम दिया है, जिनके विरुद्ध अपराध कायम कर उनकी तलाश की जा रही है। 
घटना की मुख्य वजह बेरोजगारी बताई जा रही है। फूड प्लाजा के संचालक ने कुछ दिन पूर्व पुराने कर्मचारियों को हटा कर नए कर्मचारी रख लिया था, जिसकी वजह वे पुराने कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे। 

Post a Comment

0 Comments