Live Video :- देखिए कटनी रेलवे स्टेशन पर कैसे हुआ आतंक

PPN (KATNI) - कटनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात हुई चाकूबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि स्टेशन परिसर में चल रहे इस हंगामे पर पुलिस का रत्ती भर भी खौफ नही है। 


खास बात ये कि जिस जगह यह तांडव हो रहा है वह रेल पुलिस सहायता चौकी से फर्लांग भर की दूरी पर है। इस पूरे वाक्यात में एक युवक की मौत भी हो गई है। आप खुद देखिए इस वीडियो को जिसमें बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। 


अवैध वेण्डरों की जिम्मेदारी आरपीएफ की

घटना की जानकारी लगने के बाद जबलपुर से कटनी पहुंची प्रतिमा पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(रेल) ने घटना को काबुल और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया । साथ ही अवैध वेण्डरों का ठीकरा आरपीएफ के ऊपर फोड़ दिया। उनका कहना है कि वेण्डरों के वेरिफिकेशन के काम आरपीएफ का है।
पिन प्वाइंट न्यूज वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।



Post a Comment

0 Comments