PPN(KATNI) - मजदूरी के पैसे न देने पर उपजे विवाद के कारण 3 मजदूरों ने अपने ही ठेकेदार की चीप पटक कर हत्या कर दी, ये कहना हैं, एनकेजे पुलिस का। उनके अनुसार हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूलते हुए घटना की मुख्य वजह यही बताई है।
एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे के अनुसार नया गांव निवासी शुभम श्रीवास्तव की हत्या गजानंद उर्फ गुन्दे, रघुवीर उर्फ गंधारी, अनुज उर्फ टिल्लू ने की थी। आरोपी पड़ोस में अपने रिश्तेदार के यहां हत्या करने के उपरांत छुपे हुए थे जिन्हें पकड़ा गया। थाना प्रभारी दुबे के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है। उन्होंने बताया कि शुभम श्रीवास्तव (जो कि बोरिंग का काम भी करता था।) से मजदूरी का पैसा बकाया था, जिसे मांगने पर विवाद हुआ और उसी दौरान आरोपियों ने चीप के टुकड़ों से प्रहार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस वे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने हत्या की जो वजह बताई है, वह एनकेजे में जनचर्चा की वजह बनी हुई है। क्षेत्रवासियों की माने तो एनकेजे पुलिसने पूरे मामले में लीपापोती करते हुए गरीब मजदूरों को मोहरा बना दिया है। नए गांव में शराबखोरी और जुंआ किसी से छिपा नहीं है, बावजूद इसके आजतक पुलिस की कार्यवाही इस दिशा में शून्य है। उसकी का परिणाम है शुभम की हत्या।
0 Comments