कटनी में जल्द बनेगा वाशिंग फिट कटनी से चलेगी नई ट्रेन

PPN (KATNI) - कटनी में शीघ्र ही वाशिंग फिट का निर्माण कार्य कराया जाएगा, ताकि यहां से भी नई ट्रेनें चालू की जा सके। उक्त आशय की जानकारी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद वी डी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा कर दौरान दी।


दोपहर में कटनी पहुंचे सांसद वी डी शर्मा ने सर्वप्रथम पीडब्लूडी कालोनी में सांसद जनसुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया। उसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट को जनकल्याणकारी बताया। उन्होंने बताया कि बजट में कटनी को रेलवे की और से बहुत कुछ मिला है। साथ ही उन्होंने बताया कि कटनी में शीघ्र ही वाशिंग फिट का निर्माण कार्य कराया जाएगा, ताकि यहां से भी नई ट्रेनें चालू की जा सके।

18 फरवरी से खजुराहो में शुरू होगी हवाई सेवा
संसदीय क्षेत्र के संदर्भ में बताया कि 18 फरवरी से खजुराहो से स्पाइजेट की विमान सेवा प्रारंभ होने जा रही हैं, जिससे क्षेत्र के पर्यटन के अलावा क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने केन-बेतवा परियोजना को भी क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

प्राक्रिया में है मेडिकल कॉलेज
कटनी में मेडिकल कॉलेज के संदर्भ में संसद ने बताया कि प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास जा चुका है। वहां से जल्द स्वीकृत होने की संभावना है। 

Post a Comment

0 Comments