PPN (KATNI) - कोरोना की तीसरी लहर के दौरान कटनी जिले में पहली मौत का मामला प्रकाश सामने आया है। मृतक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ समीर सिंघई ने बताया कि कटनी के खिरहनी क्षेत्र अंतर्गत जागृति कालोनी निवासी 65 वर्षीय नन्दलाल बर्मन की 3 फरवरी को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, की आज प्रातः मौत हो गई, उनके अनुसार मृतक को पहले से बी पी सहित अन्य बीमारियां भी थी और उनका ऑपरेशन भी हो चुका था। इन्होंने वेक्सीन की एक भी डोज नही लगवाई थी। कोरोना से मौत के बाद मृतक का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करवाया गया है।
डॉ सिंघई ने बताया कि जनवरी माह में प्रतिदिन अनुमानित 40 से 50 संक्रमित मिले हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र से भी संक्रमित मिल रहे है। जिन मरीजो के पास घर मे सुविधा नही है, उन्हें ही अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, बाकी सभी लोग घर पर इलाजरत है।
0 Comments