PPN(KATNI) - बरगी दांये तट नहर के लिए बनाई जा रही अंडर ग्राउंड टनल के निर्माण के दौरान शनिवार की सांय एक बड़ा हादसा हो गया, टनल की मिट्टी धसनके से कई मजदूरो के दबे होने की खबर है। घटना की जानकारी लगते ही जिला, पुलिस और एन एच आई के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारम्भ कर दिया गया है। घटना कटनी जिले के स्लीमनाबाद से गुजरने वाली एन एच 30 के समीप की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार की सांय निर्माणधीन अंडर ग्राउंड टनल के निर्माण कार्य के दौरान किये जा रहे 70 फिट गहरे गडढे की मिट्टी अचानक धसक गई, इस घटना में काम मे लगे कई मजदूर मलबे में दब जाने की जानकारी मिल रही है। मलबे में अभी कितने लोग दबे है इस पुष्टि नही हो सकी है।
कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मुताबिक बचवा कार्य जारी है, एसडीआरएफ की टीम जबलपुर से बुलाई गई है। टीम के आने के बाद बचाव कार्य मे तेजी आई कि संभावना है। लाईफ सपोर्टिंग एम्बुलेंस मंगवाई जा चुकी है। उन्होंने सभी मजदूरों को कुशलता पूर्वक निकलने के प्रयास की संभावना व्यक्त की है।
सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक इस घटना में जिन मजदूरों को निकाल गया है उनमें दीपक, नर्मदा, मुन्नीदास शामिल है, जबकिरावी, गोरेलाल, विजय कुमार, मोती लाल व इंद्रमणि सहित अन्य अभी भी फंसे हुए है।
0 Comments