PPN(KATNI) - कटनी जिले के स्लीमनाबाद में बरगी दांये तट नहर के लिए बनाई जा रही अंडर ग्राउंड टनल में शनिवार की सांय एक बड़ा हादसा हो गया, टनल की मिट्टी धसनके से 9 मजदूर मलबे में दब गए। इस घटना के 16 घण्टे से अधिक समय बीत चुके है अभी तक 6 लोगो को कुशलता पूर्वक निकाला जा चुका है शेष 4 को निकालने के प्रयास जारी है।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार की सांय निर्माणधीन अंडर ग्राउंड टनल के निर्माण कार्य के दौरान किये जा रहे 70 फिट गहरे गडढे की मिट्टी अचानक धसक गई, इस घटना में काम मे लगे सभी मजदूर मलबे में दब। मलबे में 9 से 10 लोगो के दबे होने की संभावना है।
घटना की जानकारी लगते ही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने टनल बनाने वाली कम्पनी के अलावा एनएचआई टीम को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू प्रारम्भ करवाया। जानकारी के मुताबिक अभी तक 6 लोगो को निककल जा चुका है, सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सिर्फ एक व्यक्ति का पैर फैक्चर हुआ हैं।
कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मुताबिक बचवा कार्य जारी है, जिला प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ की टीम जबलपुर से बुलाई गई है। टीम के मोर्चा संभालने के बाद अभी तक 6 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें रात 2 से 3 बजे के बीच सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना अंतर्गत ग्राम बड़कुर निवासी 30 वर्षीय इंद्रमणि कोल व 34 वर्षीय विजय कोल को सुरक्षित निकाला गया है।
अभी 4 लोगो के फंसे होने की जानकारी मिल रही है, जिनमे 2 लोगों से बातचीत भी हो रही है, शेष 2 के बारे मे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। कलेक्टर के अनुसार एनडीआरएफ की टीम भी पहुंचने वाली उनके आने के बाद बचाव कार्य में तेजी आ जायेगी। मौके पर सुरक्षा के सभी उपकरण मौजूद है।
लाईफ सपोर्टिंग एम्बुलेंस मंगवाई जा चुकी है। उन्होंने सभी मजदूरों को कुशलता पूर्वक निकलने के प्रयास की संभावना व्यक्त की है।
स्लीमनाबाद की इस घटना को लेकर जिला प्रशासन सहित पूरा प्रदेश शासन गंभीर है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह स्वयं इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल पल की अपडेट ले रहे है।
गौरतलब है कि बरगी से रीवा के लिए बनाई जा रही बरगी दांई तट नहर का निर्माण कार्य लम्बे समय से जारी है। नहर निर्माण का वर्तमान कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर स्तिथ कटनी जिले के स्लीमनाबाद में चल रहा है। नहर निर्माण के लिए कटनी जिले के स्लीमनाबाद के समीप सलैया फाटक से खिरहनी गांव तक 11 किलोमीटर का अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण वैसे तो साढ़े तीन वर्ष में पूरा हो जाना था कि आज 14 वर्ष हो चुके काम जारी है, अभी कितने समय तक निर्माण कार्य चलेगा, यह कोई भी नहीं बता सकता।
0 Comments