PPN(KATNI) - टनल हादसे अब तक 7 लोगो को जीवित निकाला जा चुका है, लेकिन घटना के लगभग 24 घण्टे बिताने के बाद दुःखद खबर प्राप्त हो रही है। मलबे में दबे दो मजदूरों की मौत की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी तक शासकीय तौर पर इस बात की पुष्टि नही की गई है।
शनिवार की शाम घटना घटने के बाद से जिला प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए रेस्क्यू प्रारंभ कर दिया, प्रातः तड़के एसडीआरएफ की टीम ने 2 लोगो को जीवित निकाला, तब से 12 बजे तक 7 लोगो को जीवित बचाया जा चुका है।
12 बजे के बाद से अब तक यानी 8 घंटो में एक भी सफलता हासिल नही हुई है। सूत्रों की माने तो इस घटना में मलबे में दबे सिंगरौली निवासी गोरेलाल व नागपुर निवासी रवि की मौत हो गई है। हालांकि की जिला प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की।
इस संदर्भ में एक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मलबे में दबा एक व्यक्ति स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा, जिसका कोई मूमेंट नही है, सूत्रों की माने तो डॉक्टर ने भी चेक कर लिया है। हालांकि कलेक्टर कटनी ने जो मीडिया को बयां दिया है, उसमें सीधे तौर पर उन्होंने मजदूरों की मौत की बात तो नही की, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह जा सकेगा।
0 Comments