PPN(KATNI) - टनल हादसे के मलबे में दबे 2 लोगों को तमाम प्रयासों के बाद भी बचाया नही जा सका है। देर रात रेस्क्यू टीम ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला, तब तक वे दम तोड़ चुके थे। पिन प्वाइंट न्यूज़ ने पहले ही दोनो लोगो के मौत की आशंका व्यक्त की थी, जो देर रात पुष्ट हो गई।
कटनी के स्लीमनाबाद में हुए टनल हादसे के 30 घण्टे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ। मगर ऑपरेशन के अंत इतना दुःखद होगा, किसी ने भी कल्पना नहीं की थी। इस हादसे में मलबे में दबे 9 लोगो मे से 7 को तो जिंदा निकाला लिया गया, लेकिन दोनों लोगो को बचाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। रात 12 बजे के करीब मलबे में फंसे नागपुर निवासी रवि और चितरंगी निवासी गोरेलाल को रेस्क्यू टीम ने निकाला, चिकित्सको ने दोनो का परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर रात मृतकों के शव जिला चिकित्सालय पहुंचा, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया।मृतकों के परिवार को 4-4 लाख की सहायताइस घटना में घायल सातो लोगों को प्रदेश शासन ने 50-50 हज़ार रुपये की सहायता राशि तथा दोनों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।
0 Comments