INCOME TEX RAID - ओजस्वी मार्बल के 4 ठिकानों पर आयकर का छापा, टेक्स चोरी के संदेह पर खंगाल रहे दस्तावेज

PPN(KATNI) - कटनी जिले के प्रथम मार्बल खदान कारोबारी के घर सहित 4 ठिकानों पर आज गुरुवार की तड़के आयकर विभाग की टीम ने छापा मार दिया। आयकर विभाग की टीम उनके अभी ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने जयपुर और उदयपुर में जेपी अग्रवाल के घर पर छापेमार कार्यवाही की है। कार्यवाही के क्रम में कटनी में निवासरत जेपी अग्रवाल के भतीजे सुमित अग्रवाल के घर पर भी सुबह से छापेमार कार्यवाही की जा रही है। सुमित अग्रवाल ओजस्वी मार्बल और पेसिफिक मार्बल में पाटनर के रूप में लंबे समय से काम कर रहे है। आयकर की टीम सुमित के 4 ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुए उनके व्यापार के लेन देन की जांच करने के लिए कागजातों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments