LOKAYUKT - ADM का बाबू और चपरासी आये लोकायुक्त की चपेट में, अपील खारिज करने के एवज में ले रहे थे 5000 कि रिश्वत

PPN(KATNI) - जमीन के मामले में अपील खारिज करने के एवज 5 हज़ार की रिश्वत लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एडीएम के बाबू व चपरासी को रंगे हाथ धर दबोचा। 

लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झाड़वाड़े ने बताया कि बरही निवासी रोहाणी प्रसाद पटेल ने लोकयुक्त में शिकायत की थी कि उसने अपने पत्नी के नाम एक जमीन खरीदी थी। दूसरे पक्ष ने विवाद खड़ा कर दिया और मामला एडीएम कोर्ट पहुंच गया। 

इस मामले को एडीएम कोर्ट में खत्म करने के एवज में कार्यालय में पदस्थ क्लर्क बाबू दिनेश खरे ने रोहाणी प्रसाद से 10 हज़ार रुपये मांगे थे, सौदा 7 हजार में तय हुआ। रोहाणी प्रसाद क्लर्क दिनेश खरे को 2 हजार रुपए पहले दे चुका था। बाद में इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त में की। 


रोहाणी की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जबलपुर लोकयुक्त की टीम ने आज एडीएम के बाबू दिनेश खरे और चपरासी गणेशन पिल्लई को 5 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा

Post a Comment

0 Comments