LOKAYUKT - सरकारी डॉक्टर पंद्रह हजार की रिश्वत लेते धरा गया, विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए मांगे थे चालीस हजार

PPN(KATNI) - विकलांग सर्टिफिकेट में परसेंटेज बढ़ाने के लिए 15 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ डॉ पी डी सोनी को रंगे हाथों धर दबोचा है। डॉक्टर ने चालीस हजार रुपये की मांग की थी, आज पहली किश्त 15 हजार ले रहे थे। 

हासिल जानकारी के मुताबिक कटनी जिले के रीठी तहसील अंतर्गत अमगवां निवासी शंकरलाल कुशवाहा ने 27 जनवरी को लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत की थी कि वह पैर से विकलांग है, विकलांगता सर्टिफिकेट में 20 परसेंट को 40 परसेंट करवाने के लिए उसने जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पद पर पदस्थ डॉ पी डी सोनी से सम्पर्क किया, तो उन्होंने चालीस हजार रुपये की मांग की थी।

डॉ की नाजायज मांग के विरुद्ध उसने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत की। जिस पर लोकायुक्त की टीम ने अपनी कार्यवाही पूरी करते हुए आज मंगलवार को डॉ पी डी सोनी  को 15000 रुपये नगद रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

बताया जाता है कि डॉ सोनी ने शंकर लाल से 40000 रुपये मांगे थे और आज पहली किश्त 15000 लेने की बात हुई थी। बहरहाल लोकायुक्त की कार्यवाही जारी है।


Post a Comment

0 Comments