PPN(KATNI) - हमेशा विवादों में रहने वाले बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा को पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने लाइन अटैच कर दिया है।
गौरतलब है कि बड़वारा थाना क्षेत्र निवासी सुखी लाल चौधरी के घर मे चोरी हो गई, बड़वारा थाना में शिकायत के बाद भी थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने कार्यवाही करना मुनासिब नही समझा। उन पर आरोप है कि उल्टे सुखी लाल को चोर ठहराने में लगे रहे, जिससे प्रताड़ित होकर सुखी लाल और उसकी पत्नी पुनिया बाई ने जहर खा लिया था, गम्भीर हालत में सोनो को शहर के एक निजी चिकित्सालय भर्ती कराया गया था, जहां पुनिया बै ने दम तोड़ दिया था। पुनिया बाई की मौत के बाद मामला तूल पकड़ लिया। आज बुधवार को ग्रामीणों ने चकाजाम भी किया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा व सहायक उप निरीक्षक राजेश बागरी को तत्काल लाईन अटैच कर दिया है।
0 Comments