PPN(KATNI) - कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम खाम्हा में चिकनपॉक्स से एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है।
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम खाम्हा के सरपंच ने बताया कि ग्राम में पिछले 15 दिनों से चिकनपॉक्स का भारी प्रकोप है, ग्राम के हर घर मे कोई न कोई इस बीमारी पीड़ित है। उनके अनुसार ग्राम में लगभग 150-200 लोग इस बीमारी से ग्रसित है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की ग्राम निवासी अरविंद लोधी के ढाई साल के बच्चे अंश की मौत हो गई है, वह भी इसी बीमारी से पीड़ित था।
प्रशासन को जानकारी देने के बाद कलेक्टर सहित स्वास्थ्य अमला यहां आ रहा है, लेकिन अभी रात 12 बजे तक कोई भी नही पहुंचा है। वहीं मीडिया कर्मियों की माने तो कलेक्टर अवि प्रसाद ने मौके पर पहुंच रहे है वस्तुस्थिति देखने के बाद ही कुछ बात पाएंगे।
नमूने आईसीएमआर भेजें
कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुड़िया और बीएमओ डॉ बी के प्रसाद को निर्देशित किया कि बुखार से प्रभावित बच्चों में खसरे के लक्षण की जांच हेतु नमूने आईसीएमआर जबलपुर भिजवाएं। ताकि बीमारी के सही कारणों का पता लग सके और प्रभावितों का समुचित इलाज हो सके।
खाम्हा गांव पहुंचकर कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों से बीमारी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने चिकित्सकों और उनकी टीम को निर्देशित किया कि तेज बुखार से प्रभावित गंभीर स्थिति वाले मरीजों को पानउमरिया या फिर उपचार की जरूरत के अनुसार कटनी जिला चिकित्सालय में इलाज किया जाए।
समाचार लिखे जाने तक कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं मौके पर मौजूद रहे और व्यवस्थाओं की स्वयं निगरानी करते रहे।
0 Comments