युवती ने चप्पलों से पीटा मनचले को, वीडियो वायरल

PPN(DESK) - मनचले युवक की हरकतों से तंग आकर एक युवती ने उसे जमकर चप्पलों से पीट डाला। युवती द्वारा युवक को पीटने का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।



वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि एक युवती गार्डन की बेंच में बैठे युवक की बनियान पकड़ कर उसे चप्पलों से पीट रही और उसे कपड़े उतारने को भी बोल रही है। यवती द्वारा युवक को पीटता देख लोगो का जमावड़ा लग गया। फिर क्या भीड़ में मौजूद कुछ लोगो ने भी अपना हाथ साफ कर लिया।

जानकारी के मुताबिक जिस युवक को युवती पीट रही है, वह युवक पिछले 2 दिनों से उस युवती से बात कर रहा था। युवती को जब यह पता लगा कि वही युवक उसकी बहन से भी बात करता है तो वह गुस्से से आग बबूला हो गई और पार्क में बुलाकर उसे पीट डाली। यह घटना ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के वीरांगना झलकारी बाई पार्क की बताई जाती है।

Post a Comment

0 Comments