FM KATNI - कटनी में fm का शुभारंभ, कल प्रधानमंत्री करेंगें वर्चुअल उद्घाटन

PPN(KATNI) - कटनी जिले के संगीत प्रेमियों की बहुप्रतीक्षित मांग fm रेडियो कल 28 अप्रेल को पूरी होने जा रही है, इसका विधिवत शुभारंभ कल 11 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअल करेंगें। इस शुभारंभ की समस्त तैयारियां आकाशवाणी के गणेश चौक स्तिथ कार्यालय में की जा चुकी है।


इस सेवा के शुरू हो जाने से जिलेवासियों को आकाशवाणी के प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमो का लाभ मिलेगा। आकाशवाणी केन्द्र के एफ एम सेवा के लिए 100 वाट का एफ एम लगाया गया है। जो जबलपुर कलस्टर के अंतर्गत आते हैं। 

गौरतलब है कि जिला रेडियो श्रोता संघ कटनी के द्वारा करीब 35 वर्षों से अनवरत fm रेडियो केंद्र की मांग की जा रही थी, लेकिन सरकारों से सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा था। अपनी एक सूत्रीय मांग पर अडिग संघ के जिला रेडियो श्रोता संघ के संयोजक अनिल ताम्रकार (जो कि रेडियो के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय जीवन जीने वाले है उन्होंने इसी क्षेत्र में दो- दो वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया हैं), लगातार पत्राचार करते रहे, लेकिन संजीव वर्मा के अध्यक्ष बनने के बाद fm रेडियो की मांग आंदोलन में तब्दील हो गई। संघ के अध्यक्ष संजीव वर्मा, उपाध्यक्ष अमर ताम्रकार, महासचिव अनिल तिवारी सह सचिव अरुण कनौजिया मामा के साथ साथ सभी सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान, 10 वर्षों से लगातार पोस्टकार्ड लेखन, शहर के सभी संस्थाओं के लेटर पेड पर हजारों पत्रो के माध्यम से, चौराहों पर कवि सम्मेलन आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संबंधित मंत्रालय का ध्यान आकर्षित कराया गया। जिला रेडियो श्रोता संघ ने कभी भी हार नहीं मानी। कहते है ना, सच्चे मन व नेक इरादे से कोई काम किया जाए तो ऊपर वाला भी साथ देता है। 35 वर्षो की लगातार मांग के आगे सूचना प्रसारण मंत्रालय भी हार गया, और संघ को सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा जानकारी दी गई है कि अति शीघ्र कटनी में एफएम रेडियो का रिले केंद्र संचालित होने वाला है। 
संघ के संयोजक अनिल ताम्रकार, अध्यक्ष  संजीव वर्मा , उपाध्यक्ष अमर ताम्रकार, महासचिव अनिल तिवारी, सह सचिव अरुण कनौजिया मामा सदस्य संजय सोनी, रज्जन रजक ,पवन यादव, सुनील जैन, डॉ दिलीप वर्मा, प्रकाश सोनी, विपिन गुप्ता, राजू ताम्रकार ,सत्तू सोनी, अभय ताम्रकार, प्रकाश पटेल, प्रेम सिंह ठाकुर, अजय सरावगी, नीरज वर्मा इत्यादि ने कल 28 अप्रेल को शुभारंभ अवसर पर दूरदर्शन के गणेश चौक स्तिथ कार्यालय में अधिक से अधिक संख्या में जिले के संगीत प्रेमियों से पहुँचने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments