PPN(KATNI) - मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एफएम रेडियो की आज से प्रारंभ हो गया है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने वर्चुअल तौर किया है। आपको बता दे जिला रेडियो श्रोता संघ पिछले 35 वर्षो से लगातार एफएम रेडियो की मांग करता आ रहा था।
प्रधानमंत्री ने दिल्ली से ही देशभर के 91 शहरों को एफएम रेडियो की सौगात दी है जिसमे मध्यप्रदेश के 5 जिले शामिल है। कटनी के गणेश चौक स्तिथ आकाशवाणी केंद्र में शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर अवि प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे। कार्यक्रम में आकाशवाणी के डायरेक्टर इंजीनियर अनिल कुमार लखेरा ने बताया कि जबलपुर से 100 वाट से संचालित होने वाला कटनी एफएम रेडियो जिले के 15 किमी वर्ग मीटर की रेंज कवर करेगा। इस मांग 35 वर्षो से की जा रही थी अभी सिर्फ जबलपुर और भोपाल के कार्यक्रम चलाएंगे जाएंगे, मांग होने पर कटनी के कार्यक्रम शामिल किए जा जाएंगे।
जिला रेडियो श्रोता संघ के संरक्षक अनिल ताम्रकार ने बताया कि पिछले 35 वर्षो से हम लोग एफएम रेडियो की मांग कर रहे थे, जो आज पूरी हुई है। इसके लिए हमारे द्वारा जमीनी स्तर पर लड़ाई भी लड़ी गई है। कभी हमने नुक्कड़ नाटक, तो कभी पोस्टकार्ड और हस्ताक्षर अभियान चलाकर एफएम रेडियो की मांग की गई थी जिसे आज पीएम मोदी द्वारा वर्चुअली शुभारंभ करते हुए जिले वासियों को सौगात दी हालांकि अभी कटनी के कार्यक्रम शामिल नही हो सकेंगे जिसके लिए हम पत्राचार के माध्यम से पुनः मांग करेंगे।
कार्यक्रम में शामिल रहे कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि एफएम रेडियो की सौगात मिलने से जिले में गीत-संगीत, मनोरंजन सहित खबरों और जानकारी लोगो को और आसानी से मिल सकेगी। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे मध्यप्रदेश के 5 जिले में दी है जिसमे कटनी जिला शामिल है। आपको बता दे कार्यक्रम में शामिल शासन प्रशासन के लोगो ने आकाशवाणी केंद्र में जाकर निरीक्षण किया और काम करने का तरीका भी समझा फिलहाल जिले को मिली सौगात से लोगो में खुशी का माहौल बना हुआ है।
0 Comments