Bhojpuri Music Evening - भोजपुरी संगीत संध्या कल 29 अप्रैल को

PPN(KATNI) - पूर्वांचल सांस्कृतिक समिति कटनी द्वारा कल 29 अप्रैल शनिवार शाम 7 बजे से बस स्टैंड स्तिथ नगर निगम के ऑडिटोरियम में भोजपुरी संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता संजीव वर्मा ने बताया कि पूर्वांचल समाज को एकजुट करने और पूर्वांचल की सांस्कृति को नए पीढ़ी से अवगत कराते रहने के उद्देश्य से पूर्वांचल सांस्कृतिक समिति द्वारा कल 29 अप्रैल शनिवार को शाम 7 बजे से भोजपुरी संगीत संध्या का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बस स्टैंड स्तिथि नगर निगम के आडोटोरियम में किया जा रहा है।
भोजपुरी संगीत संध्या को भोजपुरी संगीत के सुपर स्टार व अभिनेता सुधीर यादव संगम, सुप्रसिद्ध गायिका अर्चना तिवारी, संजीत सागर आदि चारचांद लगाएंगे। 
समिति के प्रवक्ता संजीव वर्मा ने पूर्वांचल समाज के समस्त नागरिको सहित संगीत प्रमियों व आम नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर भोजपुरी संगीत का लुत्फ़ उठाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments