BHOJPURI SANGEET - आंधी-पानी भी नही रोक सका संगीत प्रेमियों को, भोजपुरी गीतों पर जम कर थिरके श्रोता

PPN(KATNI) - पूर्वांचल सांस्कृतिक समिति कटनी द्वारा शनिवार की शाम बस स्टैंड स्तिथ ऑडिटोरियम में भोजपुरी संगीत संध्या का आयोजन किया गया है, शनिवार शाम से मौसम खराब होने के बाद भी भोजपुरी संगीत प्रमियों का उत्साह कम नही हुआ। बरसते पानी मे भी संगीत प्रेमी पहुंचे और कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाते हुए जम कर थिरके।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, डॉ श्रीराम पाठक, भगवानदास माहेश्वरी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

भोजपुरी संगीत के सुपर स्टार व अभिनेता सुधीर यादव संगम, सुप्रसिद्ध गायिका अर्चना तिवारी, संजीत सागर और उनकी टीम ने चारचांद लगाया। संजीत सागर ने मां देवी गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तो सुधीर यादव संगम व अर्चना तिवारी ने एक के बाद शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनमानस को थिरकने पर मजबूर कर दिया। आलम यह था कि बाहर पानी की बौछारें तो ऑडिटोरियम के भीतर भोजपुरी संगीत की एक से एक नायाब बौछारें शमां बंधी रही।


कार्यक्रम के दौरान सुधीर यादव संगम ने कहा कि मैं कटनी ही बच्चा हूँ, बस कर्मभूमि बदल गई है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे मंचो पर कार्यक्रम किये, लेकिन आज अपने परिवार माता-पिता, भाई-बहन, मित्रो आदि ने सामने मंच पर खड़ा हूँ, ये सभी का आशीर्वाद है।
पूर्वांचल संस्कृतिक समिति के अध्यक्ष शैलज शर्मा ने कहा कि बारिस ने बावजूद भी लोगो का उत्साह बताता है, की लोगो को अपनी बोली, भाषा और क्षेत्र से कितना लगाव है। उहोने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments