PPN(KATNI) - कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में भगवान परशुराम की 108 फीट की प्रतिमा स्थापित होगी इसके अलावा और आयोध्या जैसा ही राममंदिर बनाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ महोत्सव के भूमिपूजन के दौरान दी।
विधायक संजय पाठक ने कहा कि परसूराम जयंती पर भगवान परशुराम की 51 फीट की प्रतिमा स्थापित करने का भाव आया। मुख्यमंत्री जी ने भी चर्चा में अपनी स्वीकृति दे दी। जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी से भूमिपूजन की स्वीकृति एक शर्त पर मिली कि प्रतिमा की उंचाई 108 फ़ीट की होगी।सन्तजनों की इच्छाओं के अनुरूप यह भाव बढ़ता गया अब यह प्रतिमा अष्टधातु की बनेगी। इस प्रतिमा को महानदी और कटनी नदी के संगम स्थल बंजारी स्तिथ राजा पहाड़ी पर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा युवराज स्वामी जी की इच्छा अनुसार आयोध्या में बन रहे राममंदिर के जैसा ही परन्तु उससे छोटा मंदिर भी उसी स्थान पर बनाया जाएगा। साथ ही कई देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित करे जाएगी।इसका भूमिपूजन आगामी 12 जून को होगा।गौरतलब है कि आगामी 15 मई से 14 जून तक विजयराघवगढ़ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। एक माह तक महोत्सव में विभिन्न आयोजन किया जाएगा।
0 Comments