GOLIKAND - देखिए लाईव वीडियो, कैसे भारी पड़ा मज़ाक करना,

PPN(KATNI) - मस्ती-मस्ती में अचानक चचेरे भाई से कट्टा चल गया था, दहशत में आकर घायल व उसके चचेरे भाई ने मनगढ़ंत कहानी सब को सुना डाली। लेकिन कहते ना है झूठ ज्यादा देर तक नही टिकता, सच सामने आ ही जाता है। कुछ ऐसा ही कुठला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुआ था।

कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम कुठला थाने को सूचना मिली थी कि चाका बाईपास के पास झुकेही के एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी सूरज पांडे पर नाकाबपोश द्वारा बंदूक से फायर कर मौके से फरार हो गए है, जिसकी सूचना पर कुठला थाने की पुलिस ने छानबीन की और जिस युवक ने घायल सूरज को निजी हॉस्पिटल लाया था उससे कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि पुलिस को जो कहानी सुनाई गई है वह कहानी झुटी है। 

दरअसल घायल झुकेही स्थित भैरवनाथ ट्रांसपोर्ट के कारोबारी अशोक पांडे के पास उनका भतीजा सूरज पांडे और उनका लड़का गौरव उर्फ ऋतिक पांडे काम करते थे और कल गौरव ऊर्फ ऋतिक पांडे हाथ में एक देशी पिस्टल लेकर मस्ती कर रहा था उसी दौरान गौरव पांडे ने अपने चचेरे भाई सूरज पांडे के पेट में बंदूक रख दी और अचानक बंदूक से गोली चल गई। अचानक गोली चल जाने और सूरज के घायल हो जाने से गौरव उर्फ ऋतिक पांडे घबरा गया। 
आनन-फानन में वह सूरज को लेकर कटनी के निजी हॉस्पिटल पहुंचा आवर उसे भर्ती कराया। डर के चलते उसने एक कहानी गढ़ते हुए पुलिस को सूचना दी, कुठला थाने की पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की, तो सच कुछ और ही निकला। पुलिस ने ट्रान्सपोर्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज भी जप्त किये है, जिसे नष्ट करने की कोशिश की गई थी। बहरहाल पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments