PPN(KATNI) - कटनी शहर में पुलिस को ख़ौफ अपराधियों के मन से खत्म होता जा रहा है, दहशतगर्द रामनवमीं के दूसरे दिन शेर में हवाई फायर किए थे, तो रविवार की रात कुछ बदमाशों ने रंगनाथ थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता के घर पर बम फ़टका और हवाई फायर भी की। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है, बावजूद इसके पुलिस ने मामला दर्ज नही किया है।
रंगनाथ थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता रीता निषाद ने बताया कि देर रात 2 से ढाई बजे के बीच कुछ अज्ञात बदमाश उसके घर के सामने सड़क पर अपनी बाइक खड़ा कर एक के बाद एक बम फेंका। बदमाशो ने 3 बम फेंका है। बम के धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
यह पूरी घटना उनके घर पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है। रीता ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे घटना की वीडियो के आधार पर जब वे लोग अपने परिवार के साथ रंगनाथ नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।
वही क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नही है, आए दिन इलाके में आसामाजिक तत्व कभी ,तो कभी बम फेंक कर दहशत का माहौल निर्मित करते रहते है, लेकिन पुलिस की कार्यवाही शून्य है। पुलिस की निष्क्रियता ने ही अपराधियों के हौंसले बुलंद किये हुए हैं।
बहरहाल रंगनाथ थाने की पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है।
0 Comments