PPN(KATNI) - बोर्ड पैटर्न पर संचालित की जा रही 5वीं व 8वीं की परीक्षा के क्रम में कल 3 मार्च को होने वाली परीक्षा को राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा निरस्त कर दिया गया है।
उक्त संदर्भ में राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने आदेश जारी किया है,जिसमे उल्लेख किया गया है कि 03 अप्रैल को होने वाली कक्षा पांचवी और आठवीं के गणित की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की दूसरी तिथि शीघ्र जारी की जाएगी।परीक्षा निरस्त करने की एक बड़ी वजह 3 अप्रैल को मध्यप्रदेश शासन द्वारा अवकाश घोषित किया जाना मन जा रहा है।
0 Comments