CITY BUS - कटनी में मेट्रो बस सेवा आज प्रारंभ, पहले चरण में चाका से पिपरौन्ध हसुरु हुई सिरी बस

 PPN(KATNI) - कटनी शहर की बहुप्रतीक्षित बस सेवा आज 1 अप्रेल से प्रारम्भ हो गई। पहले चरण में सिटी बस चाका से पिपरौन्ध तक चलेगी। इसका विधिवत शुभारंभ रेलवे स्टेशन परिसर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।


दीनदयाल शहरी परिवहन बस सेवा का शुभारंभ विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, कलेक्टर अवि प्रसाद की उपस्थिति में किया, वैदिक मंत्रों उच्चारण के पश्चात सभी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि आज का दिन कटनी के इतिहास में महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज से शहर की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। मेट्रो बस सेवा से आम जनों को समर्पित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी बसें जीपीएस, आवर सीसीटीवी कैमरे से लैस है। इन बसों का न्यूनतम किराया 7 रुपये तथा अधिकतम किराया 35 रुपये है।


कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि जिले को अभी 4 सिटी बस की सौगात मिली है जिसे बढ़ाकर 10 किया जायेगा। हमारी कोशिश है कि आने वाले समय में सिटी बस को हर तहसील से जोड़ा जाए। 


नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने बताया कि जिले को अमृत योजना के तहत 3 करोड़ की लागत से सिटी बस की सौगात मिली है जो जिले में लगभग 50 किमी दूरी तय करते हुए 18 प्वाइंट कवर करेगी।


सिटी बस चलने से जहां आमजनो में खुशियां देखी गई, तो वहीं ऑटो चालकों के चहरे में परेशानियों की लकीरें देखने मिली। उन्होंने कलेक्टर और विधायक से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उनका कहना है कि सिटी बस चलने से उनकी रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा है। ऑटो चालकों की पीड़ा को सुनने के बाद विधायक संदीप जायसवाल बताया कि कलेक्टर से बात हुई है कि सिटी बस को सीमित दूरी में खड़ा किया जाए। जगह-जगह न रोका जाए, क्योंकि ऑटो वाले लोन, कर्ज लेकर अपना घर चला रहे है इससे उनको भी समस्या न जाए।

Post a Comment

0 Comments