LADALI BAHNA YOJNAA - शिवराज गाल बजा रहे, कर्मचारी और आम आदमी छाती पीट रहे, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई मुख्यमंत्री शिवराज के विरुद्ध शिकायत

PPN(KATNI) - चुनाव में महिलाओं का वोट हथियाने के लिए प्रदेश के मुखिया ने लाड़ली बहना योजना शुरू की है, जिसका  प्रचार-प्रसार करने के लिए हर मंच पर वे गाल बजाते नजर आ रहे है। 

शिवराज के फ्री वाले फंडे का अब विरोध होना भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स खुद को शासकीय कर्मचारी बताते हुए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत नुमा सुझाव दे रहा है।

सोशल लीडिया में वायरल इस ऑडियो की पिन पॉइंट न्यूज़ पुष्टि नही करता है।

Post a Comment

0 Comments