PPN(KATNI) - कटनी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते 4 जुलाई को हुई डकैती के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, 1 आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गए सभी आरोपी उसी क्षेत्र के निवासी है।
एसपी अभिजीत रंजन के मुताबिक हत्या और डकैती करने के सभी आरोपी की मृतक मनीष शर्मा से अच्छी पहचान थी और वह उन्हे अंकल कहते थे, एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस हत्या और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों में से सचिन निषाद को उसके घर से व रवि निषाद, आशीष निषाद, कुलदीप निषाद, आरोपियों को उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिला अंतर्गत ग्राम बनवार से गिरफ्तार किया है। साहिल निषाद नामक एक आरोपी फरार है, जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
पकड़े गए आरोपियों ने कबूल है कि घटना दिनांक को 04 लोग घर के अंदर घुसे थे और 02 अन्य लड़के घर के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे, जो पुलिस की गाड़ी के सायरन की आवाज सुनकर छिप गए थे और घटना कारित करने के बाद फरार हो गए। घटना में शामिल पांचवे आरोपी सचिन निषाद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है एवं 01 अन्य आरोपी साहिल निषाद फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
आरोपियों के पास से पॉलिस ने 104 ग्राम सोने के जेवर बरामद किया है, एवं 01 सोने अंगूठी व 01 सोने की नथ रवि निषाद द्वारा राजू निषाद को देना बताया गया है जिसे बरामद किया जाना शेष है। आरोपी रवि निषाद के विरूद्ध मारपीट के अपराध, आशीष निषाद के विरूद्ध मारपीट व जुआ एवं साहिल निषाद के विरूद्ध लूट का प्रकरण पंजीबद्ध होना पाए गए हैं।
गौरतलब है कि गत 4 जुलाई की मध्य रात्रि को आधारकाप निवासी शेयर कारोबारी मनीष शर्मा के घर मे डकैती की घटना हुई थी, आरोपियों ने इस घटना में मनीष शर्मा, उसकी पत्नी व पुत्र को चाकू से घायल कर डकैती की ग्घटना को अंजाम दिया था, मनीष शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
0 Comments