PPN(KATNI) - चुनावी समर शुरू होते ही कमल का साथ छोड़ कमलनाथ का हाथ थमने की होड़ सी मच गई है। इससे कटनी भी अछूता नही रहा है, पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक के करीबी संदीप बाजपेई उर्फ पप्पू बाजपेई ने कांग्रेस का दामन थाम लिया हैं । पप्पू बाजपेई ने भोपाल में कमलनाथ से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
उल्लेखनीय है कि संदीप उर्फ पप्पू बाजपेई कद्दावर नेता संजय पाठक के काफी व बिजनेस पार्टनर करीबी रहे है। थे । हालांकि संदीप बाजपेई का कोई राजनीतिक वजूद नहीं रहा है । कुछ समय से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है , जिसके चलते संदीप बाजपेई संजय पाठक का ग्रुप छोड़कर अलग हो गए थे । संदीप बाजपेई के कांग्रेस का दामन थामने से कटनी जिले में चर्चाओं का दौर जारी है और लोग अपने अपने तरीके से इस घटनाक्रम को देख रहे हैं ।
हालांकि पप्पू बाजपेई के काँग्रेस ज्वाइन करने के कयास पहले से लगाए जा रहे थे । संदीप बाजपेई की एक फोटो कमलनाथ के साथ सोशल मीडिया में वायरल होने से उनके कांग्रेस की सदस्यता लेने की अटकलें तेज हो गई थी ।
इसके पूर्व संजय पाठक के पिता सत्येंद्र पाठक को कैबिनेट मंत्री रहते हुए हराने वाले ध्रुव प्रताप सिंह ने भी भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था।
0 Comments