PPN(KATNI) - रंगे हाथ लोकायुक्त से छपने के बाद सबूत मिटाने की नियत से पटवारी रिश्वत की रकम ही चबा गया। लोकायुक्त भी फिर लोकायुक्त ही है, वे पटवारी को लेकर सीधे जिला चिकित्सालय पहुंच गई, जहाँ डॉक्टर ने उससे चबाये हुए नोट उगवाये। घटना कटनी जिले के रीठी तहसील अंतर्गत बिलहरी ग्राम की है।
हासिल जानकारी के मुताबिक कटनी जिले के
रीठी तहसील अंतर्गत ग्राम बडखेरा निवासी चंदन सिंह लोधी ने जबलपुर लोकयुक्त में शिकायत की थी कि उनके दादा की जमीन के सीमांकन के लिए बिलहरी हल्का पटवारी गजेंद्र सिंह द्वारा 5 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए लोकायुक्त एस पी ने टीम गठित कर कायवाही के निर्देश दिए।
जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने शिकायतकर्ता के हाथ बिलहरी में पटवारी गजेंद्र सिंह लोधी प्राइवेट ऑफिस में रिश्वत के पैसे दिलवा। जैसे ही पटवारी ने पैसे हाथ मे लिए तत्काल टीम ने रेड कर दी। पटवारी गजेंद्र सिंह ने लोकायुक्त की टीम को देख पूरे नोट अपने मुंह में रख कर चबाने लगा।
लोकयुक्त की टीम ने बताया कि पटवारी के नोट चबाते ही उसे तुरंत कटनी जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उसके मुंह से डॉक्टरों द्वारा नोट निकलवाया गया। साथ ही अन्य दस्तावेज जब्त कर कार्यवाही की गई।
0 Comments