River Drains In Spate - NKJ-ख़िरवा मार्ग बंद, लगातार जारी बारिस से कई नदी नाले उफान पर

PPN(KATNI) - कटनी जिले जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नालों के उफान पर आने की खबरें आना शुरू हो गई है, जिला प्रशासन पूरे अलर्ट मोड़ पर है। जिन नदी-नालों के पल पर पानी ऊपर से बह रहा है, वहां से आवागमन बन्द कर दिया गया है।

हासिल जानकारी के मुताबिक कटनी शहर के एन के जे क्षेत्र स्तिथ बजरंग कालोनी से लगी नदी में बारिस का पानी उस पर बने रपटा से ऊपर बहने के कारण बजरंग कालोनी ख़िरवा मार्ग बंद कर जिला प्रशासन ने यहां एस डी आर एफ की टीम तैनात कर दी है। 

इसके अलावा बहोरीबंद क्षेत्र में सुहार नदी के जल स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। जिस वजह से सुहार नदी के ग्राम गाड़ा के गाड़ा घाट रपटा के  ऊपर से करीब 2 फुट  पानी बह रहा है। ऐहतियातन गाड़ा और  पड़रिया में होमगार्ड के जवान तैनात कर दिये गये हैं।वही ढीमरखेड़ा क्षेत्र में भी लगातार बारिश से मौसमी नदी -नालों के जल स्तर में इजाफा हुआ है। 

जिला प्रशासन ने जान -माल की सुरक्षा के मद्देनजर जन सामान्य से आग्रह किया गया है कि वे रपटा के ऊपर से पानी का तेज बहाव होने की वजह से रपटे को पार  न करें।और ना ही इसके ऊपर से वाहन  चलाएं,। अन्यथा पानी के तेज बहाव में वाहन और वाहन सवार बह सकतें हैं। किसी भीअप्रिय स्थिति से बचें। नदी -नालों में उफान और बढे जलस्तर पर सुरक्षित दूरी पर रहे। नदी -नालों के पुल के ऊपर से पानी का बहाव होने पर ना ही खुद नदी -नाला पार करें और ना ही किसी और को पार करने दे। 

Post a Comment

0 Comments