Fire In Hospital -रेलवे हॉस्पिटल जबलपुर में लगी आग, शार्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा

PPN(JABALPUR) - पश्चिम मध्य रेल जोन जबलपुर के केंद्रीय चिकित्सालय में शनिवार की दोपहर आग लग गई। घटना शार्ट सर्किट की वजह से होने की बात सामने आ रही है।


हासिल जानकारी व चश्मदीदो के मुताबिक शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे के आसपास एम डी कक्ष और लैब की गैलरी में लगे पंखे में अचानक आग भड़क गई। गनीमत रही कि मौके पर एक प्राइवेट महिला सफाई कर्मचारी काम कर रही थी जिसकी निगाह उस पर पड़ गई। इसी दौरान एक और वृद्ध महिला कर्मचारी घटना स्थल पर खड़ी थी। आग पर निगाह पड़ते ही प्राइवेट महिला सफाई कर्मचारी उसे ऊपर आग लगे होने की जानकारी देने के लिए चीखने लगी। इस चीख कोई सुनकर हर कोई भयभीत होगा गया। ऊपर आग की सुन कर सभी मरीजो के परिजन एलर्ट होकर आग कहाँ लगी है, यह देखने मे जुट गए। कुछ क्षण के लिए अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। हो भी क्यो ना हर किसी का कोई न कोई उस हॉस्पिटल में भर्ती था। 

खास बात तो यह है कि उक्त प्राइवेट महिला सफाई कर्मचारी की चीख-पुकार सुन कर कार्यालय में मौजूद कर्मचारी भी घबराकर बाहर निकले और आग देखकर उन्होंने हॉस्पिटल में मौजूद आग बुझाने वाले सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया।
आग पर काबू पाने के बाद कैजुअल्टी में मौजूद नर्स ने विघुत विभाग के कर्मचारियों को बुलाया, और व्यवस्थाऐ दुरुस्त करवाई।
प्राइवेट महिला सफाई कर्मचारी की सतर्कता से टला बड़ा हादसा तो टल गया, लेकिन इस मामले की जांच होना, बेहद जरूरी है।
सूत्र बताते है कि वार्ड में लगे कई पंखे बन्द होने के बाद भी उनसे पानी का रिसाव होता है, लेकिन मौजूदा कर्मचारी इस रिसाव को ए सी से पानी का रिसाव बताकर ताल देते है। 
सवाल यह उठता है कि केंद्रीय चिकित्सालय का नवीन भवन जब सर्वसुविधायुक्त और नवीन टेक्नोलॉजी से बना है फिर उसमें ऐसी घटनाएं क्यों? और उसे नजरअंदाज क्यो किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments